बिहार टॉपर घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार की याचिका पर इस घोटाले के आरोपी बच्चा राय की अंतरिम जमानत पर रोक लगा दी है. इसके साथ साथ कोर्ट ने बच्चा राय को एक लीगल नोटिस भी जारी किया है.
अगली सुनवाई 20 मार्च को
- बिहार सरकार ने कोर्ट में बच्चा राय की जमानत रोकने पर चुनौती दी थी.
- जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए जमानत पर रोक लगा दी.
- इस मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च राखी गयी है.
- इससे पूर्व पटना हाईकोर्ट से बच्चा राय को जमानत मिल गयी थी.
- इस घोटाले के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता बच्चा राय माना जाता है.
सुनवाई में कोर्ट ने क्या कहा?
- कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा की बच्चा राय ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर
- बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. बच्चा राय का ज़मानत पर रहना गवाहों को प्रभावित कर सकता है.
- इसी कारण बच्चा राय की ज़मानत याचिका को रद्द करना सबसे बेहतर होगा.
- 14 फरवरी को पटना हाईकोर्ट ने बच्चा राय को कुछ शर्तों पर जमानत दी थी.
- पटना हाईकोर्ट द्वारा 30 दिन के भीतर चार्ज फ्रेम करने को कहा था.
- तीस दिन के भीतर ऐसा ना होने पर बच्चा राय को
- कोर्ट ने ज़मानत देने की बात की थी.
- बिहार का ये घोटाला अबतक काफी चर्चा बटोर चुका है.