आज भाजपा के नेता बीरेन सिंह ने मणिपुर मुख्यमंत्री के पद पर शपथ ली. बीते दो दिनों में इस पद के लिए काफी सस्पेंस जारी रहा. आखिरकार थोड़े से इंतज़ार के बाद बीरें सिंह मणिपुर के मुख्यमंत्री बन गए. आइये जानें बीरेन सिंह के बारे में.
साल 2002 में राजनीति में रखा कदम
- साल 2002 में डेमोक्रेटिक रेवोलुशनरी पार्टी के सदस्य के तौर पर.
- उन्होंने मई 2003 में मणिपुर राज्य सरकार में सतर्कता राज्य मंत्री की आयु का पद संभाला था.
- इसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से साल 2007 में उन्होंने चुनाव लड़ा था.
- फिर उन्होंने सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण और युवा मामलों और खेल मंत्री के पद पर पदभार संभाला.
- उन्होंने 2012 में अपने विधानसभा सीट पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की.
- अक्टूबर 2016 में, तत्कालीन मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के विरोध में विरोध प्रदर्शन के बाद,
- बिरेन ने मणिपुर विधानसभा और मणिपुर कांग्रेस कांग्रेस समिति से इस्तीफा दे दिया.
बीरेन सिंह के बेटे पर मर्डर का चार्ज हुई 5 साल की जेल
- इंफाल वेस्ट के जिला और सत्र न्यायाधीश ने पूर्व मंत्री के बेटे एन अजय मीतीई को
- छह साल पहले की हत्या के मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाई थी.
- अजय और उनके परिवार को भी रुपये का जुर्माना देने के लिए कहा गया है.
- पीड़िता के परिवार के लिए मुआवजे के रूप में 10 लाख मुआवज़े के तौर पर देने को कहा था.
- एक राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी से बने पत्रकार-से राजनेता,
- 56 वर्षीय बिरेन सिंह मणिपुर के मुख्यमंत्री के तौर पर पहले भाजपा उम्मीदवार हैं.