कल पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का परिणाम आया.भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 404 सीटों में से 325 सीटों पर विराट जीत हासिल की. प्रधानमन्त्री मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर विभिन्न मापदंडों पर विकास कार्य करने का वादा किया था. अगले पांच सालों तक भाजपा किस तरह इन मापदंडों पर कार्य करती है ये देखने वाला होगा. आइये डालते हैं भाजपा द्वारा जारी किये गए घोषणा पत्र पर नजर.
किसान और कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता
- भाजपा के घोषणा पत्र में राम मंदिर का मुद्दा बेहद महत्वपूर्ण रहा.
- संवैधानिक रूप से राम मंदिर का निर्माण करने का प्रयास भाजपा द्वारा किया जाएगा.
- समूचे लघु एवं सीमांत किसानों पर लगा कृषि ऋण की माफ़ी होगी.
- किसानों को ब्याज मुफ्त फसल आधारित ऋण मिलेगा.
- गन्ना किसानों को फसल बेचने के 14 दिनों के भीतर पूरा शुल्क प्राप्त होगा.
- भाजपा सरकार के 120 दिनों के भीतर बैंकों और चीनी मिलों में गठबंधन होगा
- जिससे पूरी राशि का भुगतान किया जायेगा.
- 2022 में किसानों की फसल आमदनी को दोगुना करने पर रोडमैप बनेगा.
उच्च शिक्षा का वादा, फ्री लैपटॉप योजना
- गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के बराबर आयाम देने हेतु.
- 500 करोड़ रुपये युक्त बाबा साहेब आंबेडकर छात्रवृत्ति कोष बनाया जाएगा.
- लड़कियों को स्नातक स्तर तक अहिल्याबाई कन्या निशुल्क शिक्षा दी जायेगी.
- छात्र- छात्राओं द्वारा कॉलेज में दाखिला लेने पर मुफ्त लैपटॉप.
- एक साल तक एक जीबी डाटा निशुल्क दिया जायेगा.
- प्रदेश के कॉलेजों में शोध कारी को महत्व दिया जाएगा.
- अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दस नए विश्वविद्यालयों का स्थापन.
- सभी युवाओं की बेरोज़गारी समस्या का तीन महीने में निवारणा.
- महामना पंडित मदन मोहन मालवीय संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना.
स्टार्टअप्स को नए आयाम
- एक हज़ार करोड़ का स्टार्ट-अप वेंचर कैपिटल फंड की शुरुआत.
- प्रदेश की हर एक तहसील में आधुनिक कौशल विकास केंद्र का निर्माण.
- नब्बे दिनों के अंदर राज्य सरकार के सारे रिक्त पद सत्यता के साथ भरे जायेंगें.
- पांच वर्षों के कार्यकाल में 70 लाख रोज़गार मौकों को लाया जाएगा.
- भ्रष्टाचार का खात्मा करने हेतु सभी सरकारी टेंडर और प्रोजेक्ट्स ऑनलाइन लाये जायेंगें.
- बिना किसी भेदभाव के रोज़गार भर्ती में पारदर्शिता लायी जायेगी.
- जाति धर्म का पक्षपात खत्म करने के लिए इंटरव्यू प्रणाली को समाप्त किया जाएगा.
- दीन दयाल सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत जिन मजदूरों के पास ज़मीन नहीं है.
- उन्हें दो लाख का मुफ्त बीमा दिया जाएगा.
- इसके अलावा बैंक ऋण, सरकारी योजनाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ के लिए
- सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे.
- भूमिहीन किसानों को दुधारू पशु दिए जायेंगें.
- धान खरीद पर छूट भी दी जायेगी.
- धानमंत्री फसल बीमा योजना सभी गरीब किसानों को मिलेगी.
- प्रदेश में आतंक फैला रहे आवारा पशुओं पर भी कार्य होगा.
- किसानों के खेतों की सिंचाई हेतु मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई फंड बनेगा.
- जिसपर बीस करोड़ रूपये आवंटित किये जायेंगे.
- नदियों और बांधों की डी-सिल्टिंग योजना ताकि बाढ़ आने पर क्षति ना हो.
प्रदेश में दुग्ध क्रान्ति
- भाजपा अपने पांच साल के कार्यकाल में दुग्ध क्रान्ति लाएगी.
- डेरी विकास हेतु 15 करोड़ रूपये आवंटित होंगे.
- अवैध बूचड़खानों पर सख्ती बरती जायेगी और रोक लगेगी.
- हरियाली हेतु बाग़वाणी को बढ़ावा साथ ही फल पट्टियों का विकास अहम.
- 100 करोड़ के कोष के साथ साथ एक मत्स्य पालक कल्याण फंडम की योजना.
- जैविक खेती को नए आयाम देने के लिए एक संस्था का गठन किया जाएगा.
- उत्तर प्रदेश में फ़ूड पार्क को भी लाया जाएगा.
- लघु उद्योगों के विकास हेतु मुफ्त ऋण की योजना.
- गन्ने के ज़रिये सीधे इथेनॉल बनाने की तकनीक पर प्रयोग होगा.
- प्रदेश में मौजूद आम नागरिकों की सुरक्षा में कोई भेदभाव नहीं होगा.
- कानूनी प्रक्रिया में सुधार कार्य होगा.आम नागरिकों द्वारा आसानी से FIR करवाई जा सकेगी.
- क़ानून में सुधार लाने के लिए सभी कार्यो को ऑनलाइन लाया जाएगा.
- साम्प्रादायिक तनाव को रोकने के लिए प्रविष्ट विभाग निर्माण.
- जेल के अंदर बंद कैदियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों का खात्मा होगा.
पुलिस भर्ती में पारदर्शिता
- पुलिस में रिक्त भर्तियाँ बिना किसी भेदभाव के अंजाम दी जायेगी.
- अपने पांच साल के कार्यकाल में 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने की कोशिश.
- प्रदेश में गरीब परिवारों को सौ यूनिट बिजली 3 रूपये प्रति यूनिट दी जायेगी.
- बुन्देलखंड विकास बोर्ड और पूर्वांचल विकास बोर्ड का गठन.