बेंगलुरु में चल रहे 14वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात बेंगलुरु पहुंचे. आज वह इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बता दें कि उनके साथ इस सम्म्लेलन में पुर्तगाली पीएम एंटोनियो कोस्टा भी मौजूद रहेंगे.
प्रवासी भारतीय कर रहे शिरकत :
- शनिवार से शुरू हुए इस सम्मेलन में दुनियाभर के देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय शिरकत कर रहे हैं.
- विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय का यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है.
- इस मौके पर पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा मुख्य अतिथि होंगे.
- इसके अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को प्रवासी भारतीय सम्मान देंगे और समापन भाषण भी देंगे.
- पूर्ण अधिवेशन के दौरान विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर,
- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर,
- केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमार और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कंठ भाषण देंगे.
- इस कार्यक्रम में सात राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे.