भारतीय जनता पार्टी की विरोधी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आज़ाद को अपनी तरफ शामिल कर लिया है। पूनम आज़ाद 13 नवम्बर को आम आदमी पार्टी में शामिल होंगीं. इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि पार्टी में पूनम आज़ाद को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।
कीर्ति आजाद भी छोड़ सकते हैं बीजेपी
- बीजेपी की विरोधी पार्टी ‘आप’ ने बीजेपी के सांसद कीर्ति आज़ाद की पत्नी को अपनी तरफ खिंच लिया है
- कीर्ति आज़ाद की पत्नी पूनम आज़ाद 13 नवम्बर को आम आदमी पार्टी में शामिल होंगीं.
- इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ‘आप’के नेता संजय सिंह ने बताया कि उन्हें बहुत अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।
- संजय ने कहा, “पूनम आजाद के आने से पार्टी मजबूत होगी, महिला शक्ति को बढ़वा मिलेगा ।”
- उन्होंने कहा की इससे “पूर्वांचल के लोगों के बीच पार्टी की जड़ें मजबूत होंगी.”
- बता दें कि पूनम आज़ाद के पति कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से बीजेपी के सांसद हैं।
ये भी पढ़ें :57 भगौड़ों की सूची देते हुए भारत ने UK से उनके प्रत्यर्पण की मांग की!
- कीर्ति आजाद बीते कई महीनों से पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं।
- आजाद कई बार पार्टी लाइन से हटकर बयानबाज़ी भी करते रहे हैं।
- गौरतलब हो कि दिल्ली के DDCA घोटाले को लेकर आजाद के निशाने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली हैं।
- बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बीजेपी छोड़ दी थी।
- अब कीर्ति आजाद की पत्नी ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थामने का फैसला कर लिया है।
- राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा शुरू हो गई है कि क्या देर सबेर कीर्ति आजाद भी बीजेपी को छोड़ेंगे।
ये भी पढ़ें :82 हजार करोड़ के टैंक और फाइटर प्लेन खरीदेगी इंडियन आर्मी!