भाजपा नेता अनंत कुमार ने प्रेस से बातचीत में ब्यान दिया की शीतकालीन सत्र को सफल बनाने के बहुत प्रयास किये पर विपक्षी पार्टियों ने संसद की कार्यवाही चलने नहीं दी.
सत्ता में होने से विपक्ष हमारे खिलाफ रणनीति कर रहा है
- जब से नोटबंदी का एलान हुआ है संसद सत्र एक भी दिन सही से नहीं चला है.
- विपक्षी पार्टी की ये सोची समझी साज़िश है की संसद में हंगामा करना है.
- और सदन की कार्यवाही को चलने नहीं देना है.
- कितने अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी.
- बिल पास होने थे पर विपक्ष ने हंगामा करके इन सब कार्यों पर विराम लगा दिया.
आकड़ों पर ध्यान दें तो दोनों सदनों में इस सत्र में कोई अहम कार्य नहीं हुआ
- राज्य सभा में 20.61 प्रतिशत काम चला जबकि लोकसभा 17.04 प्रतिशत ही काम हो पाया.
- आकड़ों से साफ़ ज़ाहिर है किस तरह सदन की कार्यवाही इस सत्र में की गयी है.
- चार बिल लोक सभा में पास किये गए जबकि राज्य सभा में एक ही बिल पास हो पाया है.
- दोनों सदनों की कार्यवाही में वक़्त तो बर्बाद हुआ है.
- जनता का पैसा भी बर्बाद हुआ है.
- आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर अभी भी जारी है.
- नोट बंदी को लेकर ये सब सियासत इतनी आग पकड़ रही है.
- अब आने वाले सत्र में क्या होता है देखने वाला होगा.