दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक वीडियो मैसेज के पाकिस्तानी मीडिया में उछलने के बाद बीजेपी ने कड़ा रुख अपना लिया है.
बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर ने केजरीवाल को लिया आड़े हाथ-
- केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल की निंदा करनी पड़ी.
- उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक लड़ाई में ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे सेना का मनोबल गिरे.
- प्रेस कांफ्रेंस में प्रसाद ने पूछा कि क्या केजरीवाल को भारतीय देना के पराक्रम पर भरोसा नहीं है?
- बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल की वजह से पाक को सवाल उठाने का मौका मिला है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
- उन्होंने ने कहा कि केजरीवाल का बयान आज पाकिस्तान के अख़बारों की सुर्खियां बनी हैं.
- हालांकि प्रसाद ने इससे पहले यह भी कहा, ‘केजरीवाल जी ने पीएम को सैल्यूट किया, इसके लिए उनका धन्यवाद.’
- रविशंकर प्रसाद ने पी चिदंबरम को भी निशाने पर लिया.
- उन्होंने कहा कि वह भी सर्जिकल स्ट्राइक करने की हमारे जवानों की क्षमता पर सवाल उठाने वालों की कतार में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: वीडियो: केजरीवाल ने उठाये सेना पर सवाल, मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत!
साक्षी महाराज ने भी केजरीवाल को घेरा-
- इससे पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी केजरीवाल को घेरा.
- साक्षी महाराज ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल पाकिस्तान की बोली बोल रहे हैं. पक्ष-विपक्ष तमाम लोग भारत के साथ हैं.’
- उन्होंने कहा कि केजरीवाल के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देने के बयान से उनकी राष्ट्रीयता पर सवाल उठ रहा है.’
- साक्षी महाराज ने कहा कि जिस तरह से हाफिज सईद पाकिस्तान का हीरो है, उसी तरह से अरविंद केजरीवाल भी वहां के हीरो हो गया.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने पीएम से माँगा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत, पाक ने बनाया हीरो!
पाक मीडिया ने केजरीवाल को हीरो बताया-
- बता दें कि पाकिस्तान दिल्ली के मुख्यमंत्री के वीडियो के माध्यम से भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है.
- आज पाकिस्तानी मीडिया ने केजरीवाल के वीडियो में कही गई बात का उल्लेख करते हुए केजरीवाल की मांग को प्रमुखता दी और उन्हें हीरो के तौर पर पेश किया है.
यह भी पढ़ें: आतंक के इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करने के लिए सेना बना रही लंबे समय तक सर्जिकल स्ट्राइक की योजना