मुंबई की महानगरपालिका जो एशिया की सबसे अमीर पालिका मानी जाती है, इस पालिका के मद्देनज़र बीती 21 फरवरी को 227 वार्डों के लिए चुनाव हुए थे. बता दें कि इन चुनावों के नतीजे भी गत 23 फरवरी को घोषित कर दिए गए थे. जिनमे मुंबई की शिवसेना ने 84 वार्डों के साथ बाजी मार ली थी. परंतु बहुमत किसी को भी नहीं मिल सकी थी. जिसके बाद अब शिवसेना द्वारा मुंबई के मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है.
बढ़ती जा रही है बीजेपी-शिवसेना के बीच खटास :
- मुंबई कि महानगर पालिका बीएमसी के मद्देनज़र गत 21 फरवरी को मतदान हुए थे.
- बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी व शिवसेना अपने लंबे समय के गठबंधन को ख़त्म कर मैदान में उतरी थीं.
- गौरतलब है कि दोनों पार्टियों में सीटों को लेकर हुए मतभेद के चलते यह गठबंधन टूट गया था.
- जिसके बाद अभी भी दोनों पार्टियों के बीच खटास कम होती नज़र नहीं आ रही है.
- आपको बता दें कि इस चुनाव के नतीजों के तहत किसी भी पटी को बहुमत नहीं मिली है.
- जिस कारण उम्मीद की जा रही थी कि दोनों शिवसेना व बीजेपी सरकार बनाने के लिए साथ आ सकती हैं.
- परंतु इसी बीच शिवसेना द्वारा मेयर पद के लिए उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया गया है.
- आपको बता दें कि शिवसेना से विश्वनाथ महाड़ेश्वर मुंबई के महापौर के रूप में उम्मीदवार हैं.