अपनी सुरक्षा को लेकर हम हमेशा ही सावधानी बरततें हैं! हम अपनी जान कभी भी जोखिम में डालना नहीं चाहेंगे! लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो (boys diving) में इन युवकों को अपनी जान से खेलते देख आप हैरान हो जाएंगे.
अगले पेज पर देखें खतरनाक स्टंट:
https://youtu.be/fPf1hSsaFQY
देखें हैरान कर देने वाला यह वीडियो (boys diving):
- आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में एक डैम पर बहुत से युवक खड़े नजर आ रहे हैं.
- वहीँ ये सभी युवक डैम के बीच में बनी रेलिंग पर बेख़ौफ़ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.
- बता दें कि डैम के नीचे पानी का बहाव इतना तेज है कि अगर गलती से कोई नीचे गिरा तो उसके जान जाना तय है.
- वही जिस रेलिंग पर वह खड़े हैं
- वो इतनी पतली है की जरा सी गलती पर वो नीचे भी गिर सकते हैं.
- जिससे इनकी जान जा सकती है.
- तभी अचानक से वह एक एक कर के नीचे कूदना शुरू कर देते हैं.
- कुछ ने तो सेफ्टी जैकेट पहना हुआ है, लेकिन बाकी बिना सुरक्षा के ही नीचे कूद जाते हैं.
- इनकी यह हिम्मत देखने लायक है.
- पानी के तेज बहाव में भी वह तैर रहें हैं.
- यह वीडियो (boys diving) किसी का भी दिल दहला देगा.
- इनकी एक गलती इन सभी की जान भी ले सकती है.
- इस तरह के कारनामे इन युवकों को पसंद भी आते हैं.
- वहीँ सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लगातार देखा और शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें, PHOTOS: मरने से पहले ‘एक्ट्रेस’ ने की भविष्यवाणी