कहते हैं कानून अंधा होता है.पर आज कल की तस्वीर कानून को अंधा होने के साथ साथ बहरा भी बता रही है.हाल ही में पुलिस प्रशासन की एक रिपोर्ट सामने आई है.जिसने पुलिस प्रशासन की पोल पट्टी खोल कर रख दी है.पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की रिपोर्ट में दिए गए ये आंकडें बेहद आश्चर्य कर रहे हैं.
देश में पुलिस स्टेशन और पुलिस वालों की भारी कमी
- पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की ये हाल ही की रिपोर्ट क़ानून की खस्ता हालत बयान कर रही है.
- पुलिस वालों के साथ साथ ,पुलिस स्टेशनों की भी देश में भारी कमी है.
- देश में अलग अलग जगहों पर 15,555 पुलिस स्टेशन हैं.
- ज्यादातर पुलिस स्टेशन पर ना तो फोन है ना ही गाड़ी.
- इस हालत में पुलिस वाले लोगों की क्या ख़ाक सुरक्षा करेंगें?
188 पुलिस स्टेशनस पर नहीं है गाड़ी
- डायल 100 जैसी योजनाओं की ये रिपोर्ट धज्जियां उड़ा रही है.
- देश भर में 188 ऐसे पुलिस स्टेशन हैं जहां कोई भी वाहन नहीं है.
- ऐसे हालातों में पुलिस तुरंत पहुँच कर कैसे मदद मोहैया करा सकती है.
- दूसरी ओर 402 पुलिस स्टेशनों में टेलीफोन लाइन ही नहीं है.
- 134 पुलिस स्टेशन पर वायरलेस फ़ोन ही नहीं है.65 के पास ना तो फोन है ना वायरलेस सेट.
- राज्य में बढ़ते क्राइम को किस तरह पुलिस वाले रोकेंगें.
- इसका तो भगवान ही मालिक है.सबसे खराब हालात मणिपुर की हैं.
- जहां पर पुलिस स्टेशनस की बड़ी बदतर हालत है.
महाराष्ट्र तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के पास सबसे ज्यादा पुलिस वाहन
- आकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस के पास 17,131 पुलिस वाहन हैं.
- तमिलनाडु के पास 15,926 वाहन, यूपी के पास 13,452 पुलिस की गाड़ियाँ है।
- भारत के अलग अलग राज्यों में वर्तमान में 22,80,691 पुलिसवाले तैनात हैं.
- सुविधाओं और काम का बोझ देश की सुरक्षा में खतरा पैदा कर रहीं हैं.
- आंध्रप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दादर और नागर हवेली,दिल्ली
- में आये दिन आतंकवाद,साम्प्रदायिक दंगें और अन्य घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.
- पुलिसवालों की इस खस्ता हालत पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार कब ध्यान देगी?
- लोगों के मन में ये मंशा छायी हुई है पुलिस राजनीतिक हस्तियों की उँगलियों पर नाचती है.
- अभी भी कानूनी हालात देश भर में पानी भरते नजर आ रहे हैं.
- कब इन घटनाओं पर विराम लगेगा ये तो वक़्त ही बतायेगा.
–