किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक व शराब कारोबारी विजय माल्या की अब मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है. दरअसल बीते समय में भारत द्वारा देश छोड़कर ब्रिटेन भाग खड़े हुए विजय माल्या को वापस लाने के कई प्रयास किये गए हैं. बता दें कि इन प्रयासों में से एक प्रयास ब्रिटेन को प्रत्यार्पण की याचिका भेजना भी है. जिसके तहत एक लंबे समय बाद ब्रिटेन द्वारा इस याचिका पर मुहर लगा दी गयी है. जिसके बाद विजय माल्या को देश वापस लाना यहाँ की सरकार के लिए काफी आसान सिद्ध होने वाला है.
ब्रिटेन के गृहमंत्री ने इस याचिका को किया सत्यापित :
- बैंकों के करोड़ों रूपये लेकर भाग खड़े हुए विजय माल्या को अब जल्द की भारत के दर्शन होंगे.
- दरअसल विजय माल्या के पास भारत के अलावा ब्रिटेन की नागरिकता भी थी.
- जिस कारण वे अपने लोन ना चुका सकने की स्थिति में भारत से भाग ब्रिटेन में जा बसे हैं.
- जिसके बाद से ही बैंकों द्वारा सरकार पर माल्या को वापस देश लाने के लिये दवाब बनाया जा रहा था.
- आपको बता दें कि इसी सिलसिले में भारत द्वारा ब्रिटेन को विजय माल्या को देश वापस लाने हेतु एक प्रत्यार्पण की याचिका लिखी गयी थी.
- यही नहीं इस याचिका के अलावा ब्रिटेन को यह भी बताया गया था माल्या देश के आरोपी हैं.
- साथ ही कहा कि उनपर देश में पैसे ना चुका पाने के कई मामले चल रहे हैं.
- जिसके बाद अब ब्रिटेन के गृहमंत्रालय द्वारा भारत को यह जानकारी दी गयी है.
- जिसके तहत कहा गया है कि भारत द्वारा भेजी गयी इस याचिका को यहाँ के गृहमंत्री द्वारा सत्यापित कर दिया गया है.
- आपको बता दें कि विजय माल्या पर बैंकों के करोड़ो रूपये ना चुका पाने का मामला चल रहा है.
- बता दें कि इस सिलसिले में बैंकों द्वारा माल्या की संपत्ति को लगातार नीलाम करने की कोशिश की गयी है.
- परंतु हर बार बैंक माल्या की संपत्ति के लिए खरीददार ढूँढ पाने में नाकाम रहे हैं.