बीएसएफ जवानों को मिल रहे खराब खाने का वीडियो जारी कर मामाले की जांच करने की गुहार लगाने वाले जवान तेज बहादुर को धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। यह धमकियां उसे कहीं और से नहीं बल्कि अपने बीएसएफ के अधिकारियों की तरफ से मिल रही है। जिसमें उससे अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
पत्नी से नया आडियो जारी करने को कहा :
- BSF जवान तेजबहादुर ने अपनी पत्नी से किसी साथी के फोन के जरिये बात की।
- जिसमें जवान ने पत्नी को उसे मिल रही धमकियों के बारे में बताया।
- जवान आरोप लगाया कि उसे अधिकारियों की तरफ से धमकियां मिल रही है।
- फिलहाल जांच के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है।
- यहां घोटाल और बढ़ गया है।
- मुझसे बार-बार शिकायत वापस लेने और माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है।
- जवान ने अपनी पत्नी से कहा कि मेरा फोन तक रख लिया है।
- ऐसे में वह उसकी ऑडियो को मीडिया के सामने ले जाए।
- वहीं जवान की पत्नी ने भी आरोप लगाया कि उसके पति पर अधिकारी अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
- उन पर अधिकारी माफी भी मांगने का दबाव बना रहे हैं।
जवान बन गया प्लम्बर :
- बीएसएफ के अधिकारियों की पोल खोलने वाले जवान तेज़ बहादुर का दूसरी यूनिट में ट्रांसफर किया जा चुका है।
- जवान के वीडियो जारी करने के बाद अचानक उनका ट्रांसफर हुआ.
- जहां उन्हें प्लम्बर का काम दिया गया।
- बीएसएफ ने इसे ड्यूटी के दौरान फ़ोन का इस्तेमाल करने की सजा बताई थी।
- नियमों के मुताबिक़ ड्यूटी करते वक्त कोई भी जवान फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।