संसद के दोनों सदनों में आज से बजट सत्र 2017-18 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. जिसके तहत गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सदन की कार्यवाही के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चायें की हैं. साथ ही विपक्ष द्वारा किये गए सवालों का जवाब भी दिया.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी गयी लखनऊ मामले की जांच :
- लोकसभा में आज राजनाथ सिंह द्वारा बजट के दूसरे चरण में कई अहम मुद्दों पर चर्चाएँ की गयी.
- आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने लखनऊ में हुई आतंकी आतंकी मुठभेड़ का भी ज़िक्र किया.
- यही नहीं उन्होंने इस दौरान इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपे जाने की बात कही.
- इसके अलावा उन्होंने लखनऊ में मारे गए आतंकी सैफुल्ला के पिता के प्रति संवेदना भी जताई.
- आपको बता दें कि आतंकी सैफुल्ला के पिता नें अपने बेटे के पार्थिव शरीर को स्वीकारने से इनकार कर दिया था.
- जिसके बाद उस आतंकी के शरीर को पुलिस द्वारा लखनऊ के ऐश्बाघ स्थित कब्रिस्तान में भारी सुरक्षा के बीच दफना दिया गया था.
- इसके अलावा उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाये गए आरोप-प्रत्यारोप का भी जवाब दिया है.
- आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार व पीएम मोदी पर यूएस में भारतियों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्ष द्वारा निशाना साधा गया.
- जिसपर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही इस दिशा में कड़ा कदम उठाने जा रही है.