देश के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है इसके चलते दोनों सदनों में कार्यवाही चल रही है. परंतु आज राज्यसभा में होने वाली कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर गोवा में बनी सरकार का मुद्दा उठा दिया जिसके बाद सदन की कार्यवाही तो ठप हुई साथ ही बीजेपी पार्टी द्वारा इस मामले के विरोध में जमकर बवाल किया गया है.
गोवा में बनी सरकार पर उठाये सवाल :
- इन दिनों देश के दोनों लोकसभा व राज्यसभा में बजट सत्र चल रहा है.
- जिसके तहत सभी विधायक इस सत्र में भाग ले रहे हैं.
- आपको बता दें कि हाल ही में देश के पांच राज्यों में मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो नतीजे घोषित किये गए हैं.
- इन नतीजों के अनुसार देश के चार राज्यों में बीजेपी द्वारा सरकार बनाई गयी है.
- जिसमे से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में बीजेपी द्वारा भरी बहुमत के साथ जीत हांसिल की है.
- परंतु गोवा व मणिपुर में कांग्रेस के नंबर वन पार्टी बनने के बाद भी बीजेपी को समर्थन मिलने के बाद यहाँ सरकार बनाई गयी है.
- आपको बता दें कि बीजेपी की इस तरह की जीत के चलते कांग्रेस बौखलाई हुई है.
- जिसके बाद वह जगह-जगह इस तरह के बयान देती नज़र आ रही है कि बीजेपी ने पैसे की सहायता से समर्थन हांसिल किया है.
- इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यह मुद्दा राज्यसभा में चल रही कार्यवाही के दौरान उठा दिया.
- जिसके बाद सदन की कार्यवाही में बाधा होने लगी साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा काटा गया.
- इसके अलावा दिग्विजय सिंह द्वारा गोवा में गवर्नर कंडक्ट के लिए मांग भी उठायी थी.
- जिसपर राज्यसभा के स्पीकर द्वारा जवाब देते हुए सब्सटैंनसिव मोशन की बात कही गयी है.
- इसके बाद कांग्रेस द्वारा भारी हंगामा किया गया है.
- जिसपर स्पीकर द्वारा सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.