हाल ही में यूजीसी की बैठक में फैसला लिया गया था कि NEET की प्रवेश परीक्षा केवल तीन बार दी जा सकती है.इस बात पर अटकलें लग रहीं थी की ये तीन एटेम्पट इस साल से माने जायेंगे या पहले से मान्य होंगें.इस पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को बयान दर्ज क्र स्थिति को साफ़ किया है.
साल 2017 पहला प्रयास माना जाएगा
- सीबीएसई द्वारा NEET परीक्षा पर चल रही अटकलों पर स्थिति साफ की है.
- इस साल 2017 को पहला प्रयास माना जाएगा.
- इससे पहले किये गए सारे प्रयासों को इसमें नहीं माना जाएगा.
- साल 2017 से पहले की परीक्षाओं को इस प्रणाली के तहत नहीं लाया जाएगा.
- एआईपीएमटी या एनईईटी दोनों को इसमें शामिल किया जायेगा.
इस सूचना पर भ्रम की स्थिति
- मंगलवार को इस नए नियम का एलान किया गया था.
- जिसमें कहा गया था की अबतक जिन्होंने तीन या तीन से ज्यादा बार
- प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है वो इस परीक्षा में नहीं बैठ पायेंगे.
- वहीँ सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक अन्य फैसले में ये कहा गया है.
- राष्ट्रीय मेडिकल और इंजिनीरिंग परीक्षाओं में बारहवी के चालीस प्रतिशत
- अंकों को गिना जाए साठ प्रतिशत अंक प्रवेश परीक्षा के अंक हों.
- केवल प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश देना गलत हैं.