भारत सरकार ने त्योहार के मौसम में लोगों को उचित मूल्य पर दाल उपलब्ध कराने के लिए डाक नेटवर्क के ज़रिए रियायती रेट पर दाल बेचने का फैसला किया है.
सरकार बेचेगी पोस्ट ऑफिस से दालें-
- त्योहारों के सीजन में दाल की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकार डाकघर के जरिए दाल उपलब्ध कराने की योजना बना रही है.
- सरकार खासकर तूअर, उड़द और चने की दाल की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहती है.
- सरकार ने ये कदम ऐसे समय उठाया है जब त्योहारों के समय दाल की कीमत मंहगी होने की संभावना ज्यादा है.
- उपभोक्ता मामलो के सचिव की अध्यक्षता में हुई एक अन्तर-मंत्रालयी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.
- बैठक में तय किया गया कि डाक घरों में इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी.
- शुरुवात में डाक घरों में चने की दाल उपलब्ध कराई जाएगी.
अब तक खोले जा चुके हैं 500 खरीद केंद्र-
- सरकार ने चालू सत्र में 50,000 मीट्रिक टन खरीफ दालों की खरीद का लक्ष्य रखा है.
- लंबे समय बाद थोक मंडी में दाल की आवक व बिक्री दोनों में तेज हो गई है.
- अचानक हुए इस परिवर्तन से अरहर, मूंग व उड़द दाल के भाव में जोरदार गिरावट आई है.
- दाल के दाम 20-25 रुपये की कमी आई है.
- पहले अरहर दाल 120 से 130 किलो बिकने वाली दाल अब 90 से 95 रुपये में मिल रही है.
- कुछ ऐसा ही असर मूंग, उड़द व मसूर दाल के भाव में भी हुआ है.
- कुछ अर्सा पहले बाजार में दाल के बढ़ते दामों ने घर का बजट बिगाड़ रखा था.
यह भी पढ़ें: आतंकी हमले में शहीद घनश्याम को दी गई श्रद्धांजलि