छत्तीसगढ़ हमेशा से ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता रहा है. जिसके तहत आज यहाँ नक्सलियों द्वारा एक और हमले को अंजाम दिया गया है. इस हमले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल ने अपने एक जवान को खो दिया है, वहीँ इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
मिरतुर-गंगामूर मार्ग की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल हुआ था रवाना :
- छत्तीसगढ़ के बीजापुर से नक्सलियों के हमले की खबर आ रही है.
- बता दें कि यहाँ की सशक्त सुरक्षा बल पर किये गए हमले में एक जवान शहीद हो गया है,
- वहीँ इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है.
- आपको बता दसीं कि यह सुरक्षा बल बीजापुर के मिरतुर-गंगामूर मार्ग की सुरक्षा के लिए रवां हुए थे.
- जिसके बाद रास्ते में ही चेरली गाँव के जंगल में इनपर नक्सलियों द्वारा हमला बोल दिया था.
- बता दें कि इस हमले ने जल्द ही मुठभेड़ का रूप ले लिया था जिसमे पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्यवाही की गयी थी.
- जिसके बाद पुलिस द्वारा और बल को बुलाया गया है साथ ही शहीद व घायल जवान को बाहर लाने की पुलिस बल द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है.
- आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला बोला हो.
- इससे पहले भी सुरक्षा बालों पर नक्सली हमले होते रहे हैं.