छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। मुठभेड़ में एक सुरक्षा बल एक जवान के घायल होने की खबर मिल रही है।
नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ समाप्त-
- जानकारी के अनुसार 30 मई को नक्सलियों ने एक बस को आग लगा दिया था।
- नक्सलियों ने बस से सभी यात्रियों को उतार कर उसे आगे हवाले कर दिया था।
- सभी यात्री पैदल चलकर ओरछा थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
- जिसके बाद पुलिस सर्च ऑपरेशन के लिए निकली।
- इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया और फायरिंग शुरू कर दी।
- जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
- इस मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल है।
- घायल जवान को नारायणपुर लाया जा रहा है।
- फिलहाल मुठभेड़ अभी भी जारी है।
- बता दें कि इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा है।
- इस सड़क निर्माण का नक्सली विरोध कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ हमेशा से ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है।
- यहाँ आये दिन नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बालों पर हमले किये जाते हैं।
- परंतु बीते कुछ समय से यह सिलसिला लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 24 सीआरपीएफ जवान शहीद!
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुआ STF का एक जवान!