भारत और चीन बार्डर पर चल रहे गतिरोध के बीच चीन ने एक बार फिर युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि वह डोकलाम में सेना की संख्या बढ़ाएगा। चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी सेना को हिला पाना मुश्किल है। चीनी सेना की तरफ से ये भी कहा गया कि चीन किसी कीमत पर अपनी संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा करेगा।
यह भी पढ़ें… विदेश मंत्री के डोकलाम पर दिये बयान से बौखलाया चीन!
सेना की तैनाती बढ़ाएगा चीन :
- चीन की सेना के प्रवक्ता वू कियान ने भारती चीन बार्डर के संबंध में बड़ी बात कही है।
- कियान ने कहा कि अपनी संप्रभुता की रक्षा करने का हमारा संकल्प कभी नहीं डिगने वाला है।
- आगे कहा कि हम हर कीमत पर अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के हितों की रक्षा करेंगे।
- कहा कि इलाके में हालात को देखते हुए चीन की सेना ने कदम उठाए हैं।
- चीन की सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हम हालात को देखते हुए सेना की तैनाती बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें… डोकलाम से पहले हटाए अपनी सेना, सुषमा ने चीन को चेताया!
चीन ने कहा भ्रम में न रहे भारत :
- वू कियान ने कहा कि मैं भारत को याद दिलाना चाहता हूं कि वो किसी तरह के भ्रम में न रहे।
- आगे कहा कि चीन की सेना का 90 साल का इतिहास हमारी क्षमता को साबित करती है।
- कहा देश की रक्षा करने को लेकर हमारे विश्वास को कोई भी डिगा नहीं सकता।
- चीन की सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पहाड़ को हिलाना मुमकिन है लेकिन चीन की सेना को हिला पाना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें… सिक्किम तनाव के बीच NSA डोभाल लेंगे ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा!
ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे अजीत डोभाल :
- भारत और चीन के बीच विवाद का आज 39वां दिन है, सीमा पर हालात जस के तस बने हुए हैं।
- चीन ऐसे-ऐसे बयान दे रहा है जिससे साफ झलकता है कि वो भारत को धमकी देने के साथ उकसा रहा है।
- 27 जुलाई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल चीन जा रहे हैं जहां वो ब्रिक्स देशों के एनएसए की मीटिंग में शामिल होंगे।
- कहा जा रहा है कि वहां चीन से डोकलाम विवाद पर चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़ें… NSA अजीत डोभाल सुलझाएंगे डोकलाम विवाद!