पूर्व लोकसभा स्पीकर और मंत्री रह चुके रवि राय के निधन पर समूचे भारत में शोक की लहर है. ओडिशा सरकार ने रवि राय के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस सन्दर्भ में ओडिशा के मुख्यमंत्री ऑफिस से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है.
राष्ट्रीय झंडा आज आधा झुका रहेगा
- ओडिशा में राजकीय शोक के चलते सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा.
- कल दिंवगत रवि राय का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.
- रवि राय 90 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी सरस्वती स्वेन हैं.
- चित्तरंजन मोहंती जो रवि राय के करीबी जाने जाते हैं.
- उन्होंने बताया की रवि राय काफी दिन से बीमार थे.
- जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.
- रवि राय का जन्म 26 नवंबर 1926 को ओडिशा के खुर्दा जिले के भानरागढ़ गांव में हुआ था.
- उड़िया, हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर रवि राय की अच्छी पकड़ मानी जाती थी.
राजनीतिक काल में काफी लोकप्रिय नेता
- मोरारजी देसाई की सरकार में रवि राय ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री थे.
- 1979 से 1980 के बीच वो इस पद पर कार्यरत रहे.
- साल 1989-91 के बीच वो 9वीं लोकसभा अध्यक्ष पद पर तैनात रहे.
- राष्ट्रमंडल स्पीकर्स फोरम के अध्यक्ष का पदभार भी उन्होनें सम्भाला.
- उनके पार्थिव शरीर को रेवनशॉ विश्वविद्यालय और एम एस लॉ कॉलेज ले जायेंगें.
- जहां पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी.
- रवि राय रेवनशॉ विश्वविद्यालय और एम एस लॉ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष भी थे.