हाल ही में देश में दिवाली के अवसर पर चीन द्वारा बनाये गये माल का बहिष्कार हो रहा है और भारतीय माल का आकर्षण बढ़ रहा है जिसपर चीन ने भारत को धमकी दे डाली है.
भारत-बाध्य निवेश बनेगा शिकार :
- हाल ही में भारत द्वारा चीन के माल का बहिष्कार किये जाने पर चीन ने भारत को धमकी दी है.
- इस धमकी के तहत चीन ने भारत में अपने निवेश से हाथ खीच लेने की बात कही है.
- इसके साथ ही चीन ने कहा कि इस बहिष्कार का उनके निर्यात पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
- इस मुहिम से जिसका नुक्सान होगा वह भारत है ऐसा इसलिए क्योकि भारत के पास अच्छे विकल्प नहीं हैं.
- आपको बता दें कि चीन का भारतीय बाज़ार में निवेश का प्रमुख स्थान है.
- चीनी दूतावास के अनुसार चीन व्यापार के क्षेत्र में विश्व का नंबर एक देश हैं.
- उनके अनुसार चीन ने साल 2015 में करीब $2276.5 billion का निर्यात किया था.
- वही दूसरी ओर भारत के द्वारा किया गया निर्यात चीन के निर्यात का 2 प्रतिशत है.
- जिसके बाद यह साफ़ हो जाता है कि चीन को भारत के बहिष्कार से ज्यादा असर पड़ने वाला नहीं है.
- इसके साथ ही चीन ने कहा कि इस बहिष्कार का अगर असर पड़ेगा तो वह होगा भारत में चीन का निवेश.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत ऐसा ही करता रहा तो भारत-बाध्य निवेश को इसका परिणाम भोगना होगा.