हाल ही में जहाँ एक ओर सरकार पूरे देश से ऑनलाइन भुगतान पर जोर देकर नयी नीति का आगाज़ कर रही है. वहीँ दूसरी ओर चिपसेट बनाए वाली दिग्गज कंपनी कुअलकॉम ने भारत के ऑनलाइन भुगतानों के जरिये को असुरक्षित बताया है.
हार्डवेयर स्तर की सुरक्षा नहीं है मौजूद :
- हाल ही में चिपसेट बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने एक खुलासा किया है.
- जिसके तहत भारत में कोई भी ऑनलाइन भुगतान करने की प्रक्रिया सुरक्षित नहीं है.
- कुअलकॉम के अनुसार चाहे वह ऑनलाइन वॉलेट ऐप हो या ऑनलाइन बैंकिंग.
- कोई भी प्रक्रिया सुरक्षित नहीं है जिससे आप अपने बैंकिंग विवरण सुरक्षित कर सकें.
- कंपनी के अनुसार कोई भी ऐप हार्डवेयर स्तर की सुरक्षा से लैस नहीं है.
- उनके अनुसार यह ऐप पूरी तरह से एंड्राइड रूप में इस्तेमाल की जाती हैं.
- जिसका पासवर्ड आसानी से चुराया जा सकता है.
- इसके अलावा भारत में लोग ऊँगली के चिह्न इस्तेमाल करते हैं.
- उनके अनुसार इसे भी आसानी से चुराया जा सकता है.
- जिसके बाद आसानी से आपके बैंकिंग विवरण को लेकर पैसे चुराए जा सकते हैं.
- कुअलकॉम चिपसेट कंपनियों की दिग्गज मानी जाती है.
- यही नहीं कंपनी के अनुसार हार्डवेयर स्तर की सुरक्षा सबसे आधुनिक है.
- जिसे आसानी से तोड़ा या चुराया नहीं जा सकता है.