जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कहर बरपाया हुआ है, ऐसे में पाकिस्तान भी कहीं पीछे नहीं हैं. बता दें कि पाकिस्तान द्वारा आये दिन सीमा रेखा का उल्लंघन किया जा रहा है. इसी क्रम में बीते दिनों अनंतनाग में एक आतंकी हमला हुआ था जिसमे पुलिस की पोस्ट को निशाना बनाया गया था. बता दें कि इस दौरान छह जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद आज सीएम महबूबा मुफ्ती इस हमले में शहीद हुए SHO डार के घर पहुंची हैं.
घाटी के DSP वैद ने भी परिवार से की थी मुलाक़ात :
- घाटी में बीते दिनों एक आतंकी हमला हुआ था जो दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हुआ था.
- बता दें कि इस आतंकी हमले में पुलिस की पोस्ट को निशाना बनाया गया था.
- इस दौरान पुलिस के छह जवान इस हमले में शहीद हो गए थे.
- बता दें कि इन छह शहीद जवानों में एक स्टेशन हाउस ऑफिसर भी थे.
- जिनका नाम फ़िरोज़ अहमद डार बताया जा रहा है.
- आपको बता दें कि घाटी की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आज शहीद डार के परिवार से मिलने पहुंची थीं.
- इस दौरान उन्होंने शहीद डार की पत्नी और बच्चों को अपने गले से लगाया और दुख जताया.
- आपको बता दें कि इससे पहले यहाँ पर घाटी के DSP एसपी वैद भी पहुंचे थे.
- जिसके बाद इस दौरान उन्होंने यहाँ शहीद डार के परिवार में से एक बच्चे को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था.
- यही नहीं उन्होंने इस दौरान उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का भी ऐलान किया है.
- जिसके बाद उन्होंने अपने बयान में दुख जताते हुए इसे पुलिस बल के लिए एक बहु बड़ा नुक्सान बताया है.
- आपको बता दें कि घाटी में आये दिन आतंकियों द्वारा सेना को निशाना बनाया जा रहा है.
- ऐसे में पाकिस्तान भी कहीं पीछे नहीं है और आये दिन सीमा रेखा का उल्लंघन कर रहा है.
- साथ ही इस दौरान सेना पर लगातार फायरिंग भी कर रहा है.
यह भी पढ़ें : रामनाथ कोविंद हुए दिल्ली के लिए रवाना, पीएम मोदी से करेंगे मुलाक़ात!