गत माह गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे जिसके बाद इन चुनावों के नतीजे 11 मार्च को घोषित किये गए थे. आपको बता दें कि इन नतीजों के तहत गोवा कांग्रेस प्रदेश में नंबर वैन पार्टी बनी थी. जिसके तहत कांग्रेस को 40 में से 17 सीटें मिली थीं वहीँ बीजेपी को 13 सीटों से संतोष करना पड़ा था. परंतु प्रदेश में सरकार बनाने के समय अचानक ही कायापलट हो गया.
मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ :
- गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए गत माह चुनाव हुए थे.
- जिसके बाद अब नतीजे घोषित होने के साथ ही सरकार बनाने के लिए रस्साकशी हो रही है.
- दरअसल गोवा में कांग्रेस नंबर वन पार्टी बनने के बाद भी सरकार बना पाने में असमर्थ है.
- ऐसा इसलिए है क्योकि गोवा की बाकी पार्टियों द्वारा बीजेपी के समर्थन किया जा रहा है.
- जिसके बाद अब बीजेपी के मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा गोवा के सीएम पद की शपथ भी ली जा चुकी है.
- इस पद के लिए उन्होंने अपने रक्षा मंत्रालय का पद भी त्याग दिया है.
- जिसका कार्यभार फिलहाल वित्तमंत्री अरुण जेटली संभाल रहे हैं.
- आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद आज मनोहर पर्रिकर को अपनी बहुमत साबित करनी थी.
- जिसके लिए आज सभी पार्टियों की मौजूदगी में उन्होंने अपनी बहुमत साबित कर दी है.
- बता दें कि इस मौके पर उन्हें 22 विधायकों का समर्थन मिला है.
- वहीँ 16 विधायकों द्वारा इस समर्थन के लिए इनकार कर दिया गया था.
- साथ ही इनमे से एक विधायक इस मौके पर मौजूद नहीं रहा.
- जिसके बाद मनोहर पर्रिकर ने अपनी विजय पताका लहरा दी है.
- साथ ही वे आगामी दिनों में गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे.