मध्यप्रदेश में चल रहे किसानों के आंदोलन ने एक तरफ जोर पकड़ लिया है. जिसके तहत यहाँ यह आंदोलन हिंसा का रूप के चुका है. बता दें कि प्रदेश में शांति बहाल करने के लिए शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपवास का ऐलान किया गया है. जिसके बाद अब उन्होंने किसानों से भेंट की है.
भोपाल के दशहरा मैदान में की मुलाक़ात :
- मध्यप्रदेश के दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपवास का कार्यक्रम रखा गया है.
- बता दें कि यह उपवास प्रदेश में शांति बहाल करने के लिए रखा गया है.
- जिसके तहत आज उन्होंने इसी मैदान में यहाँ के किसानों से मुलाक़ात की है.
- साथ ही उनकी समस्याओं के समझने की कोशिश की है.
- आपको बता दें कि इस क्षेत्र में किसानों द्वारा बीते कुछ दिनों से आंदोलन किया जा रहा है.
- ऐसे में यह आंदोलन अब केवल एक आंदोलन नहीं रहा है बल्कि एक हिंसा में तब्दील हो चुका है.
- जिसके बाद यहाँ पर सरकार द्वारा हर वह कोशिश की जा रही है कि प्रदेश में शांति बहाल हो सके.
- आपको बता दें कि इसी कारण उन्होंने किसानों से मुलाक़ात की है.
- गौरतलब है कि इस प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा ऋण माफ़ करने की बात पर साफ़ इनकार कर दिया है.
- साथ ही यह कहा कि किसानों को पहले से ही शून्य ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है.
- ऐसे में उनके ऋण को किसी भी स्थिति में माफ़ नहीं किया जा सकता है.
- इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भोपाल में शिवराज सिंह के उपवास को ढोंग बताया जा रहा है.
- जिसके विरोध में उन्होंने एक प्रदर्शन की रैली निकाली है जिसमे केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा गया है.
- जिसके बाद अब मुख्यमंत्री का किसानों से मुलाक़ात करना इस ओर इशारा कर रहा है कि सरकार कोई निष्कर्ष निकालना चाह रही है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली : बहन और माँ को बचाते हुए एक युवक पर हुआ चाकू से वार!