[nextpage title=”पाकिस्तानी आवाम की प्रतिक्रिया” ]
हाल ही में पाकिस्तानी संसद में भारतीय चैनलों के खिलाफ एक बिल पास किया है जिसके तहत अब पकिस्तान में भारतीय चैनलों के प्रसारण पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.
क्या है पूरा मामला :
- हाल ही में पकिस्तान की भारतीय सीमा पर लगातार घुसपैठ के चलते भारत ने एक कड़ा कदम उठाया था.
- इस कदम के तहत भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर विचार किया जा रहा था.
- जिसके बाद अब पकिस्तान ने वहाँ प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों व फ़िल्मों पर बैन लगाने का बिल पास किया है.
- जिसके बाद पकिस्तान के केबल ऑपरेटर परेशान नज़र आ रहे हैं.
- साथ ही पाकिस्तानी आवाम की इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है.
- आपको बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के बाद कई भारतीय कलाकार उनके समर्थन में उतरे थे
- इस श्रेणी में सलमान खान, कारन जौहर, महेश भट्ट आदि थे
- उन्होंने कहा था कि भारत और पकिस्तान के रिश्तों का कला से कोई वास्ता नहीं होना चाहिए
- अपने इस बयान के बाद यह सभी महान हस्तियाँ आलोचनाओं में घिर गयी थीं
- पूरे भारत ने सेना का हवाला देते हुए इनकी जमकर आलोचना की थी
- जिसके बाद अब पकिस्तान ने भी भारत के साथ अपने रिश्तों को सुलझाने की जगह और बिगाड़ लिया है
[/nextpage]
[nextpage title=”पाकिस्तानी आवाम की प्रतिक्रिया2″ ]
सौजन्य से : बीबीसी(हिंदी)
https://www.youtube.com/watch?v=-LWL5knI3k8&feature=youtu.be
[/nextpage]