उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव बयार चल रही है, सूबे के निकाय चुनाव के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले दर जिले में जाकर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे, सोमवार 27 नवम्बर की शाम से चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है, गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के प्रचार से फारिग हो चुके हैं, जिसके बाद भाजपा की ओर से उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए भेजा जायेगा।
मुख्यमंत्री योगी आज जायेंगे गुजरात:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के प्रचार से फारिग हो चुके हैं।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गुजरात के दौरे पर जायेंगे।
- जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार अभियान में शामिल होंगे।
- साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात में चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे।
सूबे के प्रमुख सचिवों संग करेंगे बैठक:
- सूबे के निकाय चुनाव के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को चुनाव प्रचार खत्म कर गोरखपुर पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने मंदिर में रात्रि विश्राम किया।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे।
- राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के प्रमुख सचिवों संग बैठक करेंगे।
- बैठक का यह कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से होगा।
- जिसके तहत सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुख सचिव उप्र के साथ बैठक करेंगे।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10.40 बजे प्रमुख सचिव गृह के साथ बैठक करेंगे।
बाढ़ सुरक्षा परिषद् की बैठक:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10.45 बजे प्रमुख सचिव ऊर्जा के साथ बैठक करेंगे।
- सुबह 10.50 बजे प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक होगी।
- दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ सुरक्षा परिषद् की स्थायी संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
- बैठक में कई मंत्री समेत अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
- दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग नीति 2017 का प्रस्तुतीकरण देखेंगे।
- शाम 3 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव में प्रचार के तहत गुजरात के लिए रवाना हो जायेंगे।