हाल ही में बीजेपी के विधायक मनीष शर्मा 33 लाख रूपये नकदी के साथ गिरफ्तार हुए हैं जिसके बाद विपक्षी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोपों का दौर शुरू कर दिया है.
कालेधन से लड़ने वाले ही जमा कर रहे है कला धन
- तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहद हकीम ने ये बयांन जारी किया है.
- जिसमे बीजेपी की काले धन के खिलाफ लड़ाई को ढोंग करार दिया है इसके आलावा बीजेपी को पूरी स्थिति स्पष्ट करने को बोला है.
- बीजेपी ने सफाई देते हुए बोला है की ये विधायक पार्टी से पहले ही निलंबित हो चुका था.
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य शेहरी विकास मंत्री का बयान
- फिरहद हकीम ने ये ब्यान जारी करते हुए कहा की जो चोर है वो खुद काले धन की लड़ाई नहीं लड़ सकते.
- उन्होंने इसे बीजेपी पार्टी का असली रंग बताया है.और मोदी की हर मंशा को फर्जी करार दिया है.
- फिरहद अकीम ने बोला की बीजेपी ने केवल अपराधियों को ही टिकट दिया है.
- जिसका भुगतान उन्हें इस तरह भरना पद रहा है.
मनीष शर्मा वर्धमान जिले से बीजेपी विधायक थे
- पिछले विधान सभा चुनावों में वर्धमान जिले के आसनसोल क्षेत्र से जीत दर्ज की थी.
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की 30 जून को मनीष शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था.
- आरोप लगने के बाद ही पार्टी ने मनीष शर्मा पर ये कार्यवाही की थी.