उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच कांग्रेस अब उस बंदर का रोल अदा कर रही है जो दो बिल्लियों की लड़ाई में अपना फायदा कर लेता है और बिल्लियाँ देखती रह जाती है.
कांग्रेस करेगी अखिलेश का समर्थन :
- हाल ही में समाजवादी परिवार में चाचा-भतीजे के बीच घमासान मचा हुआ है.
- ऐसे में कांग्रेस ने समर्थन का हाथ बढ़ाते हुए अखिलेश भईया के सामने एक प्रस्ताव रखा है.
- जिसके तहत अगर यूपी में अखिलेश सरकार गिरने की नौबत आई तो वो अखिलेश का समर्थन करेंगे.
- यही नहीं कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के सभी विधायक अखिलेश की सरकार बचाने के लिए समर्थन करेंगे.
- कांग्रेस का यह बयान ऐसे समय आया है जब पार्टी दो खेमो के बीच बट गई है.
- बता दें कि झगड़े के बीच मुलायम ने बीच का रास्ता निकालते हुए कहा कि अखिलेश सरकार चलाएं और शिवपाल पार्टी.
- ऐसे में समाजवादी पार्टी अब बिखरती हुई नज़र आ रही है.
- लखनऊ में हुई बैठक के बाद मुलायम ने अखिलेश और शिवपाल को गले मिलवाया था.
- परंतु मंच पर दोनों के बीच एक बात के स्पष्टीकरण को लेकर धक्कामुक्की हो गई.
- शिवपाल ने अपने भाषण के दौरान अखिलेश पर गंभीर आरोप भी लगाए.
- उन्होंने कहा है कि मैं कसम खाकर कहता हूं कि एक बार अखिलेश ने मुझसे नई पार्टी बनाने की बात कही थी.
- इसके साथ ही उन्होंने किसी भी दल से मिलकर चुनाव लड़ने की बात का भी खुलासा किया.
- यही नहीं शिवपाल ने बैठक में मुलायम को सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग भी की.
- जिसके बाद अब पार्टी के बंटवारे के आसार नज़र आ रहे हैं.
- जिसका फायदा कांग्रेस उठाना चाहती है जिसके बाद आने वाले चुनावों का रास्ता साफ़ हो जायेगा.