चुनाव आयोग ने बुधवार को यूपी, उत्तराखण्ड, पंजाब, गोवा और मणिपुर राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन पांच राज्यों में 4 फरवरी से चुनाव शुरू हो रहे है। चुनाव से ठीक पहले फरवरी की शुरूआत में केंद्र सरकार आम बजट पेश करने की तैयारी में है। राजनीतिक पार्टियां इसके विरोध में खड़ी होती दिख रही है।
बजट से वोट पर पड़ेगा असर :
- कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आम बजट को चुनाव के बीच पेश करने को लेकर चिंता जाहिर की है।
- उन्होंने कहा कि पिछली बार चुनाव नतीजों के बाद बजट पेश किया गया था।
- लेकिन इस बार 4 फरवरी से शुरू हो रहे पांच राज्यों के चुनाव से पहले ही केंद्र सरकार बजट पेश करने की जल्दी में दिख रही है।
- वह 1 फरवरी को बजट पेश करने की कोशिश में है।
- अगर ऐसा होता है तो इसका असर पांचों राज्य के चुनाव पर पड़ेगा।
- ऐसा न हो इसके लिए बजट को चुनाव के बाद ही पेश किया जाना चाहिए।
पंजाब से चुनाव लड़ने की इच्छा :
- पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
- वह लुधियाना पूर्व से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
- उन्होंने टिकट देने या न देने का फैसला फिलहाल पार्टी पर छोड़ दिया है।
- उन्होंने कहा कि 2014 में आम चुनाव न लड़ने पर उनके बारे में अफवाह फैलाई गई।
- उनके बारे में हार के डर से चुनाव न लड़के की अफवाह फैलाई गई।
- उन्होंने कहा, मैंने उस वक्त ह्दय रोग के कारण चुनाव नहीं लड़ा था।