भारतीय जनता पार्टी के नायक और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिभा और योग्यता पर विपक्षियों द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार सवाल उठाया जा रहा है। पीएम की शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल उठाने के बाद अब विपक्षी दल के नेता उनकी जन्मतिथि को लेकर सवाल उठा रहें हैं।
कांग्रेस पार्टी के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने पीएम की जन्मतिथि को लेकर तमाम सवाल उठाये हैं। गोहिल के अनुसार पीएम ने 12वी में एम एन कालेज में दाखिला लिया था। इस कालेंज में दर्ज रिकार्ड के अनुसार उनका जन्म 29 अगस्त 1949 को हुआ था। अपनी जन्मतिथि को लेकर उन्होंने चुनावी हलफनामे में कुछ नही बताया लेकिन जो जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है उसे अनुसार उनकी जन्मतिथि 17 सिंतबर 1950 है।
काग्रेस पार्टी के इस वरिष्ट नेता ने उस स्कूल की प्रति भी दिखाई जिसमें प्रधानमंत्री का नाम नरेन्द्र कुमार दामोदर मोदी लिखा हुआ है। उन्होंने पीएम पर अपनी असली जन्मतिथि छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा देश यह जानना चाहता है कि इन अलग अगल जन्मतिथियों के पीछे क्या वजह है। प्रधानमंत्री को यह साफ करना पड़ेगा कि उनकी असली जन्मतिथि क्या है