केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में मंगलवार को पढ़ाई के लिए कुर्सियां वितरित की।
2014 की बाढ़ में तबाह हो गयी थी:
- सुरक्षाबल सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में मंगलवार को पढ़ाई के लिए कुर्सियां वितरित की हैं।
- गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर में साल 2014 में बाढ़ आई थी, जिससे काफी स्कूलों और उनके साधनों को भारी नुक्सान पहुंचा था।
- जिसके तहत सीएआरपीएफ ने स्कूलों को कुर्सियां बांटी हैं।
करल खुद में CRPF ने बांटी कुर्सियां:
- कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ की 132वीं बटालियन ने मंगलवार को कश्मीर के करल खुद के स्कूलों में कुर्सियां वितरित दी हैं।
- CRPF ने क्लास में बैठकर पढ़ सकने वाली कुर्सियां करल खुद के स्कूल में दी हैं।
छात्र-छात्राओं ने किया धन्यवाद्:
- मंगलवार 29 नवम्बर को CRPF ने करल खुद के स्कूल में कुर्सियों का वितरित दिया।
- जिसके बाद कश्मीर के करल खुद के स्कूल के छात्र-छात्राओं में ख़ुशी का माहौल है।
- करल खुद स्कूल की एक छात्रा मुस्कान सज्जाद ने इस मौके पर मीडिया से बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, वो बता नहीं सकती की कुर्सियां देने के लिए वो CRPF की कितनी शुक्रगुजार हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, फर्नीचर की कमी के चलते ऐसे खड़े रहकर पढ़ाई कर पाना बहुत मुश्किल होता था।