देश भर में कश्मीरी नागरिकों की मदद के लिए सीआरपीएफ एक टोल फ्री हेल्पलाइन ‘मददगार’ की शुरुआत करने जा रहा है। संकट की घड़ी में कश्मीरियों को सहायता पहुंचाने के लिए यह हेल्पलाइन चौबीस घंटे काम करेगी।
कश्मीरी नागरिकों की मदद के लिए आया ‘मददगार’-
- जम्मू कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) एक टोल फ्री हेल्पलाइन ‘मददगार’ की शुरूआत करने जा रहा है।
- इस हेल्पलाइन के माध्यम से संकट में फसे कश्मीरी लागों को मदद पहुंचाई जा सकेगी।
- साथ ही सुरक्षा बलों में लोगों के विश्वास को फिर से बहाल किया जा सकेगा।
- टोल फ्री हेल्पलाइन ‘मददगार’ का नंबर है 14411।
- सीआरपीएफ उपनिरीक्षक एम दिनाकरन ने बताया कि यह हेल्पलाइन 24 घंटे काम करेगी।
- यह लोगों के लिए प्राकृतिक, मानव निर्मित आपदा, आपातकाल और चिकित्सा में काम करेगी।
‘मददगार’ करेगा ये काम-
- यह हेल्पलाइन केवल आपदा के समय मदद ही नहीं पहुंचायेगा बल्कि कई अन्य सुविधाएं मुहैया करायेगा।
- संकट के समय में सहायता करने के साथ-साथ यह हेल्पलाइन करियर काउंसिलिंग में मदद भी करेगी।
- अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है तो भी ये हेल्पलाइन मदद करेगी।
- इसके अलावा पर्यटक स्थल के बारे में भी जानकारी देगी यह हेल्पलाइन।
- बच्चों और युवाओं को उनकी पसंदीदा खेल की सुविधा भी मुहैया करायेगी।
- इतना ही नहीं इस हेल्पलाइन से अर्धसैनिक बलों में भर्ती से जुड़ी जानकारियों भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: न्यायतंत्र को नया आयाम देने वाले जस्टिस पीएन भगवती का हुआ निधन!
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस : 74 शहरों में 74 मंत्री करेंगे आयोजन!