नई दिल्ली : ट्रेन से सफर करने वाले वाले यात्रियों के लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण है। रेलवे अपनी सबसे महत्वपूर्ण सेवा को 3 घंटे तक बंद रखेगा। रेलवे इंक्वायरी सर्विस 139 को दिल्ली कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सिस्टम के अपग्रेडेशन के कारण 8 मई को रात 11.45 बजे से 3 घंटे तक के लिए बंद रखा जायेगा।
भारतीय रेलवे की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार 3 घंटे तक डायल 139 की सेवा बंद रहेगी। यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये जानकारी पहले ही सार्वजनिक कर दी है।
मुंबई, सिकंदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में बने सर्वर के जरिए रेल टिकट बनाने और पूछताछ केंद्र का संचालन होता है। इस अपग्रेडेशन के लिए रात का समय इसलिए निर्धारित किया गया है ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो।
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले रेलवे ने 139 पर टिकट रद्द करने की सेवा शुरू करने की घोषणा की है। 139 पर पहले भी यात्रा से जुड़ी तमाम जानकारी मिलती रही है और यात्रा के दौरान ट्रेन के आने-जाने के समय से लेकर बुक कराये गए टिकट की वास्तविक स्थिति आदि की जानकारी भी मिलती रहती है।
गौरतलब है कि रेलवे पिछले कुछ महीनों में यात्रियों की दो जाने वाली सुविधाओं को दुरुस्त करने की दिशा में काम रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इससे भारतीय रेल में यात्रा करने वालों के अच्छे दिन आयेंगे।