मंगलवार, 29 नवम्बर को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में दोहरा हमला करते हुए नगरोटा और सांबा सेक्टर को निशाना बनाया था । इस हमले में भारतीय सेना ने दोनों जगह पर 6 आतंकियों को मार गिराया था, वहीँ आतंकी हमले में 2 मेजर समेत 7 जवान शहीद हो गये थे। जम्मू कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग सुरक्षा के हालातों का जायजा लेने बुधवार को नगरोटा कैंप पहुंचे।इस दौरान सेना प्रमुख दलबीर सिंह नगरोटा कैंप में मुठभेड़ की साइट का दौरा करेंगे साथ ही वो सेना के अफसरों और जवानों से भी मुलाकात करेंगे।
सेना प्रमुख के नगरोटा दौरे के बीच पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन
- नगरोटा में किये गए आतंकी हमले के बाद बुधवार के सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग नगरोटा कैंप पहुंचे।
- सेना प्रमुख इस दौरे में सुरक्षा के हालातों का जायजा लेंगे।
- साथ ही दलबीर सिंह सेना के अफसरों और जवानों से मुलाकात कर के मुठभेड़ की साइट का दौरा भी करेंगे।
- सेना प्रमुख के इस दौरे के दौरान ही पाकिस्तान ने सीजफाय का उल्लंघन किया।
- पाक सेना ने पुंछ जिले के दिगवार इलाके में एलओसी पर फायरिंग की है।
- इस फायरिंग में एक जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर घायल हुआ है।
- जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें :नगरोटा, सांबा आतंकी हमले में प्रयोग किये गए सबसे आधुनिक हथियार !