प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार, 27 नवम्बर को देश वासियों से अपने ‘मन की बात’ की, मन की बात कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया था।
देश के किसानों ने हल निकाल लिया है:
- प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में आगे किसानों और नोटबंदी की वजह से बुआई में आने वाले फर्क की बात की।
- उन्होंने कहा कि, मैंने अभी इस साल की बुआई के आंकड़े देखें हैं, जिनमें नोटबंदी के बावजूद बढ़ोत्तरी हुई है।
- इसी में आगे कहा कि, देश के किसान ने बुआई के लिए ने तरीके निकाल लिए हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं है कि,
- “कठिनाई है पर देश का किसान हर मुश्किल से ऊपर उठाना जानता है”।
देश के गरीबों का गलत उपयोग न करें:
- पीएम मोदी ने कहा कि, कुछ लोग अभी भी अपने कालेधन को ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, लोग देश के गरीबों का गलत उपयोग करते हुए,
- “उन्हें अपना कालाधन रखने के लिए मजबूर कर रहे हैं”।
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि, जिन्हें नहीं सुधरना है न सुधरें लेकिन देश के गरीब का गलत उपयोग न करें।
- इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, शक्ति की पहचान तो तब होती है जब कसौटी के पार उतर जाती है।