पाकिस्तान की ओर से भारत में बढ़े आतंकवादी हमलों के बाद मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है.
अब BSF का होगा सेल्फ रेग्यूलेटरी एयर विंग-
- गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का अपना अलग एयर विंग होगा.
- इस मामले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ डीजी के साथ मंगलवार को बैठक की.
- बीएसएफ डीजी ने बताया कि गृह मंत्री ने मधुकर गुप्ता कमेटी की रिपोर्ट को लेकर बैठक बुलाई थी.
- बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि कमेटी की सिफारिशों को कैसे लागू किया जाए.
- मीटिंग में MHA के बॉर्डर मैनेजमेंट के अधिकारी भी मौजूद थे.
- बता दें कि पठानकोट आतंकी हमले के बाद मधुकर गुप्ता की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी.
- इस कमेटी को भारत-पाकिस्तान सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुझाव देने थे.
यह भी पढ़ें: भारत कर रहा है पाकिस्तान को दोहरी चोट देने की तैयारी
दुश्मन पर रखेंगे नज़र-
- इसके ज़रिये अब BSF ज़मीन से लेकर हवा तक दुश्मनों पर नज़र रख सकेगा.
- मौजूदा समय में BSF एयरविंग का कुछ हिस्सा DGCA की तरफ से कंट्रोल होता है.
- वहीं MI-17, V-5 जैसे हेलीकॉप्टर एयरफ़ोर्स की तरफ से कंट्रोल किये जाते है.
यह भी पढ़ें: पाक कलाकारों को जूते मार कर बाहर निकाल देना चाहिए- संगीत सोम