दिल्ली में चलने वाली टैक्सी या कैब में चाइल्ड लॉक सिस्टम की जानकारी देने वाले स्टीकर्स लगाना अनिवार्य है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने एक बोर्ड मीटिंग में यह फैसला लिया.
महिला सुरक्षा को लेकर उठाया गया कदम-
- दिल्ली में चलने वाली कैब में चाइल्ड लॉक स्टीकर्स लगाना अनिवार्य है.
- कैब में लगने वाले स्टीकर्स पर चाइल्ड लॉक सिस्टम संबंधित जानकारी होनी चाहिए.
- इसके साथ ही इसे अनलॉक करने का तरीका भी लिखा होना चाहिए.
- मोटर लाइसेंस ऑफिस को भी सूचित किया जायेगा कि केवल उन्ही कैब या टैक्सी को परमिट दे जिनमें ये स्टीकर्स लगे हो.
- उन कैब या टैक्सी को परमिट न दे जिनमें ये स्टीकर्स न लगे हो.
- दिल्ली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने एक बोर्ड मीटिंग में यह फैसला लिया है.
- दिल्ली सरकार भी इस पर नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में है.
- ये कदम दिल्ली महिला आयोग के सुझाव के बाद उठाया गया है.
- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद के अनुसार टैक्सी और कैब में चाइल्ड लॉक की आवश्यकता नहीं है.
- खासकर तब जब महिला या लड़की अकेले सफ़र कर रही हो.
- चाइल्ड लॉक के रहते महिलाएं सुरक्षित नहीं रहती हैं.
- इसलिए कैब या टैक्सी में चाइल्ड लॉक सिस्टम नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: “आदिशक्ति” करेंगी महिलाओं की सुरक्षा!
यह भी पढ़ें: गायों को बचा रही सरकार, महिला सुरक्षा का जिक्र नहींः जया बच्चन