प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठने लगे हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय सूचना आयुक्त से कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करें।
- अरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय सुचना आयुक्त को पत्र लिखकर नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुडी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है ।
- पत्र की कॉपी भी केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से पोस्ट किया है।
- अरविन्द केजरीवाल ने डिग्री से जुड़ी जानकारी न देने को पक्षपातपूर्ण रवैया बताया है।
- इससे पहले लोकसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे में नरेंद्र मोदी ने खुद को दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट ओर गुजरात यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट बताया था।
- कुछ संगठनों ने मोदी के क्लास में पढ़ने वाले की पहचान करने वालों पर तरह-तरह के ईनाम की घोषणा भी की है।
- ये पहला मौका नहीं है जब आम आदमी पार्टी के केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं की डिग्री पर सवाल उठाये हैं।
- इस मुद्दे पर अभी तक बीजेपी के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
- केंद्रीय मानव संसाधन एंव विकास मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर भी काफी हंगामा होता है देश में।
- आम आदमी पार्टी के इस हमले के बाद अन्य विपक्षी दल भी बीजेपी की मुसीबतें बढ़ा सकते हैं।
- सोशल मीडिया पर भी #DegreeDikhaoModiJi ट्रेंड हो रहा है।
- तमाम उठापटक के बीच केन्द्रीय सूचना आयोग ने दिल्ली और गुजरात के विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि नरेंद्र मोदी के शैक्षणिक योग्यता से संबंधित RTI के अतंर्गत दिए गए सभी आवेदनों का जवाब दें!