[nextpage title=”अरविन्द केजरीवाल ” ]
उरी हमले के बाद पूरा देश बदले की आग में जल रहा था. सेना ने इसका बदला भी लिया. PoK में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया और 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. इसकी जानकारी सेना के DGMO ने प्रेस में आकर बताई. पुरे देश में जश्न का माहौल था. सेना की जय-जयकार हो रही थी. सेना ने उरी हमले का बदला ले लिया था. दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के लिए पीएम मोदी की तारीफ की और उन्हें सैल्यूट किया. लेकिन इस बीच वो ऐसा कुछ कह गए जो अभी तक पाकिस्तान ने भी नही कहा है.
देखें, कैसे अरविन्द केजरीवाल ने सेना पर सवाल उठाये.
[/nextpage]
[nextpage title=”अरविन्द केजरीवाल 1″ ]
केजरीवाल ट्विटर पर ऐसे ट्वीट को रीट्वीट कर रहे हैं जो कि जो कि देश की सेना पर सवाल खड़े करते हैं. अरविन्द केजरीवाल के बयान के बाद केजरीवाल को पाकिस्तान में ‘हीरो’ बता दिया गया और कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भी सर्जिकल स्ट्राइक को नकार रहे हैं.
वहीँ उरी हमले के बाद जब भारत ने सार्क सम्मेलन पर पाक को अलग-थलग कर दिया था तब केजरीवाल पाक की मेहर तरार के लेख पर भारत को ही अलग-थलग करने की बात की थी.
देखिये पाक मीडिया में कैसे बने केजरीवाल हीरो:
[/nextpage]
[nextpage title=”अरविन्द केजरीवाल ” ]
पाकिस्तान को पता है कि अगर वो आतंकियों के मारे जाने की बात कबूल करता है तो वो फिर से एक्सपोज होगा. वहीँ पाक में नवाज की किरकिरी होगी. आम तौर पर भ्रष्टाचार को लेकर नेताओं पर सवाल उठाने वाले केजरीवाल अब सेना की रणनीति और सेना की कार्यवाई पर भी सवाल उठाने लगे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=zL6AC365aGI
एक तरफ केजरीवाल पीएम को शाबाशी दे रहे थे वहीँ दुसरी तरफ वो इशारों इशारों में सेना की कार्यवाई पर सवाल उठा रहे थे. वो बार-बार कह रहे थे कि मोदी जी सबूत दिखा कर पाक को बेनकाब कीजिये. सर्जिकल स्ट्राइक के 4 दिन बाद इस तरीके से सेना पर सवाल उठाना ये राजनीति से ज्यादा कुछ नही लगता है.
इससे पाक में अरविन्द केजरीवाल हीरो बन गए हैं. पाक मीडिया ने इन्हें आँखों पर बिठा लिया है. पाक मीडिया में केजरीवाल के कल के बयान के बाद सर्जिकल स्ट्राइक के दावो को फिर से गलत बताने को बल मिला है.
[/nextpage]