दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मानना है कि बवाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को जिस बड़े पैमाने पर कच्ची कॉलोनियों और झुग्गियों का एकतरफा वोट हासिल हुआ है. इसका सबसे बड़ा कारण पानी था. ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में जल मंत्रालय का ज़िम्मा खुद संभाल सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल संभालेंगे जल मंत्रालय-
- सीएम अरविंद केजरीवाल के पास फिलहाल कोई मंत्रालय नहीं है.
- बता दें कि दिल्ली में जल मंत्रालय राजेंद्र पाल गौतम संभाल रहे है.
- ख़बरों के मुताबिक़ अरविंद केजरीवाल राजेंद्र पाल गौतम के काम से असंतुष्ट है.
- ऐसे में हो सकता है कि सीएम केजरीवाल दिल्ली का जल मंत्रालय खुद संभाल सकता है.
सीएम केजरीवाल करेंगे पानी की समस्या दूर-
- बवाना में प्रचार के समय केजरीवाल और आप के नेताओं ने जो फीड दिया उसके मुताबिक़ यहाँ पानी की समस्या सबसे आधिक है.
- कहीं पानी देर से पहुंचता है तो कहीं गंदा पानी लोगों को सप्लाई होता है.
- जहाँ पाइप लाइन बिछी हैं वहां सप्लाई का कोई पता नहीं है.
- लोगों ने सीएम केजरीवाल से सबसे आधिक पानी को लेकर शिकायतें की.
- साथ ही लोगों ने सीएम से पानी की समस्या को दूर करने का वादा भी लिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: कपिल मिश्रा ने छेड़ा सीएम केजरीवाल के खिलाफ ‘बैनर वॉर’!
यह भी पढ़ें: मानहानि मामले में बोले केजरीवाल, बहकावे में लगाया था आरोप!