राजधानी दिल्ली के घिटोरनी इलाके में एक सेप्टिक टैंक की सफाई करते-करते जहरीली गैस से चार सफाईकर्मियों की मौत हो गई है।
चार कर्मचारियों की हुई मौत-
- दिल्ली में एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान चार सफाईकर्मियों की मौत हो गई।
- जबकि एक सफाईकर्मी घायल हो गया।
- बता दें कि सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे
- लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आये
- कर्मचारी वहीं बेहोश हो गए।
- घंटे भर के अभियान के बाद कर्मचारियों को बड़ी मुश्किल से वहां से बाहर निकाला गया।
- सफाईकर्मियों को सेप्टिक टैंक से निकाल कर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
- अस्पताल में चारों कर्मचारियों ने दम तोड़ दिया।
- मृतक कर्मचारियों की पहचान स्वर्ण सिंह (45), बलविंदर (32), दीपू (28) और अनिल (23) के रूप में हुई है।
- स्वर्ण सिंह के बेटेे ही हालत भी खराब है।
- बताया गया कि टैंक में गिरे पांचों कर्मचारी छत्तरपुर में अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले है।
- जहां एक ओर देश में अंतरिक्ष के क्षेत्र में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
- वहीं आज भी सफाईकर्मी गटर में उतरने और जान जोखिम में डालने का मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन से जीवन की गुणवत्ता में आएगी कमी!
यह भी पढ़ें: लक्ष्मी के जन्म पर घरवालों ने मां पर किए जुल्म!