दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने निर्भया फंड से बसों में सीसीटीवी लगाने की मंजूर दी है। अनुमान है कि इसमें 140 करोड़ रुपए की खर्च आयेगा।
निर्भया फंड से लगेगा बसों में सीसीटीवी-
- दिल्ली सरकार ने बसों में कैमरे लगवाने के लिए 140 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।
- अब राजधानी की परिवहन निगम और कलस्टर सेवा की 6,350 बसों में सीसीटीवी कैमरे लगेगे।
- बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में 20 जून को मंत्रिमंडल की बैठक हुई।
- इस बैठक में राजधानी की महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अहम फैसला लिया गया।
- बैठक में सार्वजनिक परिवहन सेवा मुहैया करा रही बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के परिवहन विभाग के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दी।
- एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह कैमरा 6,350 डीटीसी और क्लस्टर बसों में लगाया जायेगा।
- आगे कहा गया कि इन सीसीटीवी कैमरों के लिए निर्भया फंड का प्रयोग किया जायेगा।
- बता दें कि यह निर्भया फंड केंद्र सरकार देती है।
- निर्भया फंड के तहत देश भर में महिला सुरक्षा के लिए वित्त मुहैया करवाया जाता है।
यह भी पढ़ें: साउथ दिल्ली में रिंग रोड पर तेल से भरा टैंकर पलटा, बड़ा खतरा टला!
यह भी पढ़ें: रामनाथ कोविंद ने दिया बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा!