राजधानी दिल्ली में आज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि यहाँ पर एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस को आशंका है कि इस शूटर का संबंध अंडरवर्ल्ड के डॉन अबू सलेम से है.
शूटर का नाम जान उस्मान खान :
- राजधानी दिल्ली की पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
- जिसके तहत यहाँ पर पुलिस द्वारा अंडरवर्ल्ड के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया गया है.
- बता दें कि इस शूटर का नाम जान उस्मान खान है.
- खबर है कि उस्मान पर अपनी ही पत्नी और बहन को मारने का आरोप है.
- बता दें कि उस्मान ने अपनी पत्नी और बहन की हत्या गत 3 जून को की है.
- जिसके बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी और वे इसे ढूँढ रहे थे.
- यही नहीं पुलिस ने उस्मान को गिरफ्तार करने के साथ ही कहा है कि उन्हें पूरा यकीन है कि वह अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ है.
- पुलिस को यह भी आशंका है कि इसने पहले अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सालेम के लिए भी काम किया है.
- आपको बता दें कि अपनी पत्नी और बहन के अलावा उस्मान पर अन्य कई हत्याओं के आरोप हैं.
- पुलिस के अनुसार वर्ष 2010 मे भी इस शूटर द्वारा कुछ हत्याएं की गयी थीं.
- आपको बता दें कि उस्मान पर वर्ष 2015 में नकली मुद्रा लेकर देश में फैलाने का भी आरोप है.
- जिसके बाद उसे सीबीआई द्वारा इसी वर्ष में गिरफ्तार भी कर लिया गया था.
- परंतु वह किसी तरह से इस गिरफ्तारी से बाख कर निकल गया था.
- जिसके बाद अब पुलिस द्वारा शुक्रवार को इसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है.
- बता दें कि यह गिरफ्तारी पुलिस कि लिए बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा सकती है.
- ऐसा इसलिए क्योकि इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस कई मामलों में अंडरवर्ल्ड के खिलाफ जानकारी निकाल सकेगी.
यह भी पढ़ें : बैंक खाता खोलने और 50 हजार या अधिक वित्तीय लेन-देन के लिए आधार ज़रूरी!