दिल्ली में सफाई कर्मचारियों द्वारा बीते दिनों से लगातार हड़ताल जारी है.बताया जा रहा है कि वेतन ना मिल पाने के कारण की गयी इस हड़ताल ने बड़ा रूप ले लिए है. जिसके बाद पूरा दिल्ली कूड़े के ढेर में बदला नज़र आ रहा है.
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की थी समीक्षा :
- सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से दिल्ली की हालत बदतर नजर आ रही है.
- जगह-जगह सड़कों पर कूड़ा नजर आ रहा है जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है.
- सफाई कर्मचारियों का गुस्सा इतना ज्यादा है कि उन्होंने अपनी हड़ताल को बड़ा रूप दे दिया है.
- यही नहीं गुस्साए लोगों ने मंत्री गोपाल राय के ऑफिस में कूड़ा फेंक दिया था.
- सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार द्वारा फण्ड ना दिए जाने पर उन्हें तीन महीने से तनख्वा नहीं मिली है.
- जिसके विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर हैं.
- बता दें कि इसी बीच दिल्ली के नवनिर्वाचित उपराज्यपाल अनिल बैजल सफाई का मुआयना करने दिल्ली साकेत ड्राइव पहुंचें थे.
- जिसके बाद नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा मामले का संज्ञान लिया गया था.
- यही नहीं आयोग ने नगर पालिका(MCD) को पूर्वी दिल्ली में सफाई करने के निर्देश दिए हैं.
- परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है सड़कों पर पीडीए कूड़ा अब लोगो के जीवन पर असर डाल रहा है.