DGCA यानी विमानन निदेशालय द्वारा आज पायलट्स को लेकर एक निर्देश जारी किया गया है. इस निर्देश के अनुसार अब से सभी पायलट्स को अपने इस्तीफे को निदेशालय में देने से पहले एक साल का नोटिस पीरियड देना होगा. जिसके बाद ही उनके इस्तीफे को मंज़ूर किया जाएगा और वे अपनी नौकरी को छोड़ सकेंगे.
बढ़ते हुए इस्तीफों को देखते हुए जारी किये निर्देश :
- DGCA द्वारा उनके निदेशालय में कार्यरत पायलटो के लिए आज एक निर्देश जारी किया गया है.
- इस निर्देश के अनुसार अब से जो भी विउमान चालक अपनी नौकरी छोड़ना चाहता है,
- उसे ऐसा करने से पहले एक साल का नोटिस पीरियड निदेशालय को सौंपना होगा.
- जिसकी अवधि पूरी होने के बाद ही वे अपनी नौकरी को छोड़ सकेंगे,
- वहीँ इसके अलावा सह-विमान चालक के लिए भी निदेशालय द्वारा निर्देश जारी किये गए हैं.
- इस निर्देश के अनुसार उन्हें भी अपने पद से इस्तीफा देने से पहले छह माह का नोटिस पीरियड देना होगा.
- जिसके बाद ही वे इस तरह से अपनी नौकरी को छोड़ पाने में साक्षम हो पायेंगे.
- गौरतलब है कि बीते समय में विमानन निदेशालय को कई बार अचानक इस्तीफे मिले हैं.
- यही नही इस दौरान निदेशालय द्वारा इस्तीफों में खासा बढ़ोतरी होती देखी गयी है.
- जिसके मद्देनज़र अब निदेशालय इस निर्णय को लेने पर मजबूर हुआ है.
- बताया जा रहा है कि कोई भी विमान चालक अपने नोटिस पीरियड के समय पर किसी तरह की उड़ान से इनकार नहीं कर सकेंगे.
- गौरतलब है कि यह निर्णय निदेशालय के डायरेक्टर जनरल बीएस भुल्लर द्वारा लिया गया है.
- इस निर्णय को निदेशालय द्वारा जल्द ही लागू किया जाना है जिसके बाद विमानचालकों को इसे मानना अनिवार्य होगा.