पिछले 24 घंटों के अन्दर जम्मू कश्मीर के तीन सरकारी स्कूलों के आग के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कश्मीर के नूरबाग, अनंतनाग जिले के ऐशमुकाम और बांदीपुरा जिले में सदरकोट बल इलाके के स्कूलों को जलाया गया है । हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होंने कि कोई खबर नही है । इस घटना के पीछे असमाजिक तत्वों का हाथ होने का संदेह बताया जा रहा है।
इन घटनाओं के बाद स्कूली इमारतों के आसपास सुरक्षा गश्त बढाई गई
- पिछले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर के 3 स्कूल आग के हवाले कर दिए गए।
- पुलिस के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने स्कूल की इमारतों को आग लागई है।
- ये आगजनी कश्मीर में नूरबाग इलाके के एक सरकारी स्कूल, बांदीपुरा जिले में सदरकोट बल के सरकारी माध्यमिक स्कूल और अनंतनाग जिले के ऐशमुकाम में सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में की गई।
- पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पंहुच गई थी ।
ये भी पढ़ें :लालू से हताश नितीश अब चाहते हैं बीजेपी का समर्थन!
- लेकिन आग पर नियंत्रण करने के दौरान स्कूल कि इमारत काफी हद तक जल कर क्षतिग्रस्त हो गई है।
- पुलिस इस घटना के पीछे असमाजिक तत्वों का हाथ होने का संदेह बता रही है।
- ऐसी घटनाएँ दोबारा न हो इसके लिए स्कूली इमारतों के पास सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई है ।
- पहले से ही बंद चल रहे स्कूलों में इस हादसे से किसी के घायल होने कि कोई खबर नही है।
- जम्मू कश्मीर कि सरकार ने वार्षिक बोर्ड परिक्षाओं के अगले माह करवाने की घोषणा की है।
- लेकिन परीक्षा करवाने के निर्णय के सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :पाक को हासिल है ‘वैश्विक आतंकवाद की जननी और केंद्र होने का गौरव’!