[nextpage title=”sudhir chaudhary” ]
एक खास तरह की पत्रकारिता के साथ टीवी न्यूज की दुनिया में पहचान बनाने वाले जी न्यूक के संपादक और एंकर सुधीर चौधरी के इस्तीफे की खबरे पिछले कुछ दिनों में सामने आ रही है। मालूम हो कि अपने कार्यक्रम डीएनए के लिए सुधीर खासा लोकप्रिय हुए हैं। खबरों के मुताबिक 26 जुलाई को जी मीडिया के कर्मचारियों को एक आधिकारिक मेल आया था जिसमें उनको कार्यालय परिसर में 27 जुलाई को होने वाली ‘टाउन हॉल’ मीटिंग में मौजूद रहने के निर्देश दिये।
अगले पेज पर जाने क्या थी वजह…
[/nextpage]
[nextpage title=”sudhir chaudhary 2″ ]
- बताया जा रहा है कि 27 जुलाई को हुई इस मीटिंग की शुरूआत एक वीडियो के जरिये हुई।
- इस वीडियो में कर्मचारियों को चैनल ग्रुप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
- इसके बाद अमित जैन ने कहा कि मैं आप सभी को बताना चाहता हूं, कि ग्रुप के कुछ लोगों के लिए चैनल का बुहत ही सख्त निर्देश है।
- जैन ने कही कि अगर कोई यह सोचता है कि सुधीर चौधरी को हटाया नहीं जा सकता है।
- तो मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा किस वह लोग गलत सोच रहें हैं।
- इस बाबात जी न्यूज कर्मचारियों का कहना है कि जब भी टॉप मैनेजमेंट में कोई बदलाव होने होते हैं।
- उसके लिए टाउन हॉल मीटिंग बुलाई जाती है।
- इस मीटिंग में ही कर्मचारियों को मैनेजमेंट के फैसलों की जानकारी दी जाती है।
सभी को मीटिंग में शामिल होने के निर्देशः
- मैसेज में साफ निर्देश था कि कर्मचारी चाहे किसी भी शिफ्ट में काम करता हो या फिर छुट्टी पर हो सभी को इस मीटिंग में मौजूद रहना जरूरी है।
- वहीं, एनसीआर के बाहर के ब्यूरो को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग में जुड़ने को कहा गया।
- इस मेल के आते ही कर्मचारियों के बीच कानाफूशी का दौर शुरू हो गया।
- सामान्य तौर पर टाउन हॉल मीटिंग चैनल के चेयरमैन डॉ. सुभाष चन्द्रा ही लिया करते थे।
- वहीं, इसके आयोजन कि जिम्मेदारी सुभाष चंद्रा के भरोसेमंद अमित जैन की होती है।
[/nextpage]