एयर इंडिया के एक विमान से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। चेन्नई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में दो किलो ड्रग्स मिला है।
यह भी पढ़ें… नॉनवेज का स्वाद नहीं चख पाएंगे एयर इंडिया के यात्री!
फूड सप्लाई करने वाली एक ट्रॉली में मिला ड्रग्स :
- चेन्नई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में दो किलो ड्रग्स मिला है।
- ड्रग्स का ये पैकेट गुरुवार को यात्रियों को फूड सप्लाई करने वाली एक ट्रॉली में मिला।
यह भी पढ़ें… वीडियो : एयर इंडिया फ्लाइट में यात्रियों के छूटे पसीने!
सुरक्षा एजेंसियों पर खड़े हुए सवाल :
- ड्रग्स के पैकेट को जब्त कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है।
- खबरों के मुताबिक एयर इंडिया ने बताया कि फ्लाइट नंबर 440 में केटरिंग सर्विस प्रोवइडर कंपनी स्काई गॉरमेट ने ट्रॉली में दो पैकेट देखे।
- ये ट्रॉली चेन्नई से लोड की गई थी।
- एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि ये ट्रॉलियां सिर्फ क्रू मेंबर्स के हाथों में रहती है।
- अब ऐसा माना जा रहा है कि किसी स्टाफ मेंबर का इसमें हाथ हो सकता है।
- ड्रग्स मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े होने लग गए हैं।
यह भी पढ़ें… RTI: एयर इंडिया को अपने निजीकरण की जानकारी नहीं!