पिछले सप्ताह दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेस में हुई मारपीट और हंगामे के बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक अभियान छेड़ दिया जिसके बाद सोशल मीडिया में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी। अब रामजस कॉलेज के लेकर मशहूर लेखक चेतन भगत ने टिप्पणी की जिसके बाद वह यूजर्स के निशाने पर आ गये।
निशाने पर आ गये चेतन भगत:
- रामजस कॉलेज में हुए विवाद को लेकर लेखक चेतन भगत ने सोशल मीडिया पर किया ट्वीट।
- चेतन ने ट्वीट कर कहा कि ‘मुझे राष्ट्रवाद से प्यार है मगर डंडे के बल पर थोपे गए राष्ट्रवाद से मुझे नफरत ह’।
- एक यूजर ने पूछा कि ‘क्या एंटी नेशनल के खिलाफ डंडे का उपयोग करना आपको गलत लगता है?
- जवाब देते हुए चेतन ने कहा कि ‘भाई लोकतंत्र लोकतंत्र में कोई किसी का अभिभावक नहीं होता।
- चेतन ने कहा कि अगर हम सच्चे राष्ट्रवादी हैं, तो हमें कानूनी तरीकों का सम्मान करते हुए उनका उपयोग करना चाहिए।
- एक यूजर ने लिखा कि उमर खालिद जैसे लोगों के खिलाफ डंडे का उपयोग जरूरी हो जाता है।
- दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘चेतन भगत- अंकलजी आप से राय किसने मांगी’?
- विरोध के स्वर में किसी ने चेतन की किताबों पर बनी फिल्मों से नफरत की बात कही।
- तो कुछ बौखलाए कुछ यूजर्स ने उनके लिए अपशब्दों का भी उपयोग किया।
- आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि इस ट्वीट से सारे लोग भगत से नाराज हैं।
- चेतन के समर्थन में अभिनेता कमाल राशिद खान ने भगत के ट्वीट को रीट्वीट किया।
- राशिद ने कहा कि ‘धन्यवाद, सही बयान। लेकिन कभी आप भटक जाते हो…।
- गौरतलब है कि भगत के ट्वीट को अब तक सैकड़ों लोग रीट्वीट कर चुके हैं।
I love nationalism. But I hate nationalism imposed with a stick.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) February 27, 2017
Bro we have to respect and use the legal system for the same if we are truly nationalists. And there's no "parent" in a democracy. https://t.co/B7sTCT8NVI
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) February 27, 2017